सांपों को मुंह में क्यों रखते हैं ये लोग



दुनिया में कई ऐसी जगह हैं जहां लोगों को अजीबोगरीब प्रथाओं का पालन करना पड़ता है



अफ्रीका के जुलू समुदाय के लोग भी कुछ ऐसी ही प्रथाओं का पालन करने के लिए जाने जाते है



जुलू समुदाय के लोग अपने मुंह में सांप रखते है और इससे लोगों का भाग्य बताने का दावा करते हैं



अफ्रीका के जुलू समुदाय के लोग पफ एडेर प्रजाति के सांपो को अपने मुंह में रखते हैं



सांपो का इस्तेमाल लोग बीमारियों को ठीक करने के लिए भी करते हैं, इसके लिए वो इंसान के मुंह के सामने तक सांप ले जाते हैं



अफ्रीका के जुलू समुदाय में जो इलाज करता है उसको ऊंचा दर्जा दिया जाता है



अगर किसी इंसान को अपना इलाज करवाना होता है तो उसे जुलू समुदाय के लोगों के लिए सांप और मगरमच्छ के अंडे ले जाने होते हैं



सांप और मगरमच्छ के अंडे से ही बीमार व्यक्ति का इलाज किया जाता है



जुलू समुदाय के लोगों को कई ऐसी परंपराओं का पालन करना होता है