द सन यूएस के मुताबिक, अंतरिक्ष का मलबा धरती पर गिरने से कई समस्याएं हो सकती हैं



अंतरिक्ष का मलबा अगर गिरता है तो वह पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंचने पर जल जाता है.



अधिकतर अंतरिक्ष की चीजें प्रशांत महासागर में जाकर नष्ट हो जाती हैं



अमेरिका के वैज्ञानिकों के मुताबिक, मलबा अंतरिक्ष में कचरा पैदा कर सकता है



कचरे जब आपस में टकराते हैं तो उससे अंतरिक्ष में और कचरा पैदा होता है



अंतरिक्ष में कचरा बढ़ने से मनुष्य को सैटेलाइट भेजने में दिक्कत होगी क्योंकि सैटेलाइट कचरे से टकरा कर टूट जाएंगी



अंतरिक्ष के कचरे से पृथ्वी के लो ऑर्बिट में भी कचरा बढ़ेगा, जिससे इंसान पृथ्वी में फंस जाएगा



स्टेटिस्टा के रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 तक चीन ने अपनी 541 सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजी हैं



साल 2022 में चीन ने अपना एक रॉकेट लॉन्च किया था जो अनियंत्रित होकर पृथ्वी पर वापस गिर गया था



वैज्ञानिकों को डर था कि रॉकेट का मलबा कहां गिरेगा और इससे कितना नुकसान होगा



हालांकि, पृथ्वी पर रॉकेट का मलबा गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ