दुनियाभर में कई खूबसूरत महिलाएं हैं



खूबसूरती के लिए दुनिया में कई अवॉर्ड भी दिए जाते हैं



दुनिया में अरब की ब्यूटी क्वीन्स की भी अलग पहचान है



इन्हीं में से एक रीमा फकीह है, जो अरब की सबसे खूबसूरत महिला हैं



साल 2010 में रीमा को मिस यूएसए के ताज से नवाजा गया था



रीमा मिस यूएसए जीतने वाली पहली अरब-अमेरिकी है



इतना ही नहीं रीमा फकीह पेजेंट जीतने वाली पहली मुस्लिम महिला भी है



खूबसूरत होने के साथ रीमा फकीह एक परोपकारी महिला भी है



रीमा विकलांग और असहाय महिलाओं की मदद करने में सक्षम हैं



इससे पहले रीमा अमेरिका की पूर्व पहलवान भी रह चुकी है