कछुए का मास खाने से 9 लोगों की मौत, 78 लोग गंभीर,जानिए क्यों जानलेवा है कछुए मांस



अफ्रिका के जांजीबार में कछुए का मांस खाने से 9 लोगों की मौत हो गई



इसके अलावा 78 लोग गंभीर हालत में हॉस्पीटल में भर्ती हुए



डॉक्टर ने बताया की इन लोगों ने पिछले दिनों कछुए का मांस खाया था



लैब टेस्ट से पता चला कि समुंद्री कछुए का मांस खाना जानलेवा साबित हो सकता है



इसकी वजह कछुए के मांस से निकलने वाला शिओनिटॉक्सिज्म है



शिओनिटॉक्सिज्म एक तरह का रोग है जो इंसान को कछुए का मांस खाने से होता है



कछुए के उपर के हिस्से में चियोनिटॉक्सिन नाम का जहर पाया जाता है



ये जहर पानी में रहने वाले और भी जंतुओं में पाया जाता है



भारत में कछुए का मांस खाने पर पाबंदी है