हर देश चाहता है कि वह अपने पास ज्यादा से ज्यादा सोना रिसर्व कर सकें



सोना देश को आर्थिक तंगी के समय मदद करता है



आइए जानते है भारत और पाकिस्तान में से किसके पास ज्यादा सोना है



वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स ने दुनिया के सभी देशों के स्वर्ण भंडार की लिस्ट जारी की



लिस्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा सोना अमेरिका के पास है



अगर भारत की बात की जाए तो देश के पास 787 टन गोल्ड रिजर्व है



इसी के साथ भारत टॉप 10 देशों में शामिल है जिसके पास सबसे ज्यादा सोना है



वहीं भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास 64 टन सोना है



पाकिस्तान का नाम टॉप 10 देशों में शामिल नहीं है



अगर दोनों देश की तुलना की जाए तो भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा सोना है