पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज और सरफेस का हेड बनाया गया है



दावुलुरी ने IIT मद्रास से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की है



पवन दावुलुरी ने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन मैरीगोल्ड यूनिवर्सिटी से किया है



साल 2001 में दावुलुरी ने कंपनी में रिलाइबिलिटी कंपोनेंट मैनेजर के तौर पर जॉइन किया था



पहले दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट सरफेस का काम देखते थे



अब उनका अच्छा काम देखते हुए उन्हें सरफेस और विंडोज दोनों का हेड बना दिया गया है



दावुलुरी से पहले पैनोस पानाय माइक्रोसॉफ्ट सरफेस और विंडोज के हेड थे



पिछले 23 सालों से दावुलुरी माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के साथ काम कर रहें है



पवन माइक्रोसॉफ्ट के एक्सपीरियंस एंड डिवाइसेस हेड राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे



पवन अब उस पोजिशन पर हैं जहां बहुत कम भारतीय लीडरशिप रोल में हैं