दुनिया के ताकतवर देशों की सूची जारी हो गई है



इस लिस्ट के मुताबिक, भारत पाकिस्तान से ज्यादा ताकतवर है



लेकिन दो चीजें ऐसी है जिनमें भारत पड़ोसी देश पाकिस्तान से पीछे है



इन दो चीजों में शामिल है लैंड पॉवर और भौगोलिक क्षेत्र



लैंड पॉवर दर्शाता है कि देश के पास कितने टैंक, हथियारबंद वाहन और तोपखाने



भारत के पास 140 तोपखाने हैं वहीं पाकिस्तान के पास 752 है



भौगोलिक क्षेत्र में देश के पास कितनी जमीन, समुद्री किनारा और बॉर्डर है इसका पता चलता है



भारत दूसरे देशों के साथ 13,888 किलोमीटर तक बॉर्डर शेयर करता है



वहीं पाकिस्तान 7,225 किलोमीटर तक बॉर्डर शेयर करता है



बॉर्डर शेयरिंग और तोपखाने की संख्या में भारत पाकिस्तान से पीछे है