2040 तक अमेरिका में होगी मुस्लिमों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी



प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट ने चौकाने वाला दावा किया है



इसके मुताबिक साल 2040 तक अमेरिका में इस्लाम दूसरा सबसे बड़ा धर्म होगा



सर्वे के अनुसार साल 2007 में अमेरिका में मुसलमानों की आबादी 2.35 मिलियल थी



इसके बाद 2017 में ये आंकाड़ा बढ़कर 3.45 मिलियन हो गया



अब प्यू रिसर्च सेंटर ने हाल के रिपोर्ट में मुस्लिमों की आबादी बढ़ने का दावा किया है



रिपोर्ट के मुताबिक 2050 तक मुसलमानों की कुल अमेरिकी आबादी का 8.1 मिलियन होगी



ये अमेरिका की कुल आबादी का 2.1 प्रतिशत है



मौजूदा समय से अगर तुलना करें तो ये आंकड़ा दोगुना होने का अनुमान है



रिपोर्ट के मुताबिक ईसाई धर्म अमेरिका का सबसे बड़ा धर्म होगा