सेम सेक्स मैरिज को आज भी कई देश नहीं अपनाना चाहते हैं



वहीं कई देश ऐसे हैं जहां सेम सेक्स मैरिज करना वैध है



इन देशों में करीब 34 देश शामिल है



एशिया में अभी दो देश ताइवान और नेपाल में सेम सेक्स मैरिज वैध है



अब थाईलैंड में भी सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने की तैयारी हो रही है



इन देशों के अलावा क्यूबा, एंडोरा, स्लोवेनिया में भी समलैंगिक विवाह करना वैध है



तीनों देशों में साल 2022 में सेम सेक्स मैरिज को कानूनी मान्यता दी गई थी



वहीं अर्जेंटीना में साल 2010 और ऑस्ट्रेलिया में 2017 में इसे मंजूरी मिली थी



ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा में भी समलैंगिक विवाह करना वैध है



समलैंगिक विवाह को अमेरिका, स्वीडन, स्पेन जैसे देशों में कानूनी मान्यता प्राप्त है