इजराइल ईरान में किसके पास ज्यादा ताकत है ?



इजरायल और ईरान में युद्ध की वजह से ये देश काफी चर्चा में है



ऐसे में ये जानना बहुत रोचक होगा कि दोनों देशों में कौन ज्यादा मजबूत है



आपको बताते हैं कि इजरायल और ईरान में किस देश के पास ज्यादा ताकत है



विश्व के 145 देशों के ताकतवर सूची की लिस्ट में इजराइल 17वें और ईरान 14वें स्थान पर है



ईरान के पास 3000 से ज्यादा मिसाईलें मौजूद हैं



तो वहीं इजराइल के पास आयरन डोम जैसे रक्षा कवच हैं



ईरान के पास कुल 101 नौसैनिक एसेट्स हैं



तो वहीं इजराइल के पास केवल 67 नौसैनिक एसेट्स हैं



ईरान के पास 19 सबमरीन हैं तो वहीं इजराइल के पास केवल 5 हैं



दोनों देशों में इजराइल ज्यादा ताकतवर है