कनाडा में कितने मुसलमान हैं ?



दुनियाभर में अलग-अलग धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं



पूरे विश्व में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म को मानने वाले लोग रहते हैं



इस्लाम धर्म दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म है



ऐसे में आपको बताते हैं कि कनाडा में कितने मुसलमान हैं



वल्डौमीटर की रिपोर्ट के अनुसार कनाडा की कुल आबादी 3.9 करोड़ है



पूरी दुनिया में जनसंख्या के मामले में कनाडा 37वें स्थान पर है



कनाडा में कुल आबादी के 4.9 प्रतिशत लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं



ये आंकड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लामिक स्टडीज़ ने जारी किया है



कनाडा की आबादी में 4.9 प्रतिशत लोग मुसलमान हैं



यानी कनाडा में करीब 18 लाख से ज्यादा मुसलमान मौजूद हैं