तारे क्यों टिमटिमाते हैं ?



अक्सर हम आसमान में तारे टिमटिमाते हुए देखते हैं



रात को ये तारे चमकते हुए बहुत खूबसूरत लगते हैं



ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि तारे क्यों चमकते हैं



तारों के टिमटिमाने की वजह आपको बताते हैं



दरअसल ये पृथ्वी के वायुमंडल की वजह से होता है



पृथ्वी के वायुमंडल का रात के आकाश पर प्रभाव पड़ता है



प्रकाश पड़ने पर तारे चमकते हुए दिखाई देते हैं



तारों का प्रकाश वायुमंडल में प्रवेश करता है



ऐसे में यह हवाओं और अलग-अलग तापमान और घनत्व से प्रभावित होता है



जमीन से देखने पर यह तारे की रोशनी को चमका देता है



ऐसा होने की प्रकिया के वक्त हमें तारे टिमटिमाते दिखते हैं