वैज्ञानिकों को मिला पृथ्वी से नजदीक दूसरा तारकीय ब्लैक होल



मिल्की वे गैलेक्सी में वैज्ञानिकों को एक तरकीय ब्लैक होल मिला है



जब वैज्ञानिकों ने एक तारे को क्षेत्र की परिक्रमा करते समय डगमगाते हुए देखा तो ब्लैक होल देखा



इस ब्लैक होल को Gaia BH3 नाम दिया गया है



जानकारी के मुताबिक ये पृथ्वी का दूसरा सबसे करीब ब्लैक होल है



ये ब्लैक होल हमारे सूर्य से 33 गुना बड़ा है



धरती से ये ब्लैक होल सिर्फ 2000 प्रकाशवर्श की दूरी पर है



बता दें कि जब तारे मरने लगते हैं तब वे ब्लैक होल में बदल जाते हैं



ज्यादातर तारे मरते वक्त फूलते हैं,द्रव्यमान खोते हैं और फिर ठंडे होकर सफेद बौने बन जाते हैं



मरते वक्त जो तारे अपना द्रव्यमान नहीं खोते हैं उन्हें ‘धातु-रहित तारे’ कहा जाता है