पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कौन से मुसलमान हैं



भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है



पाकिस्तान में करीब 23.58 करोड़ लोग रहते है



देश की कुल आबादी का 97 प्रतिशत लोग मुसलमान है



पाकिस्तान में दो प्रमुख मुस्लिम समुदाय है , सुन्नी और शिया



देश में 90 प्रतिशत सुन्नी मुसलमान रहते है



वहीं बाकि 10 प्रतिशत शिया मुसलमान है



इन दो समुदाय के अलावा देश में कुरानवादी मुसलमान भी रहते है



पाकिस्तान के करांची शहर में सबसे ज्यादा मुस्लिम मौजूद हैं



इंडोनेशिया के बाद सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाला देश पाकिस्तान है