दुनिया के कई मुस्लिम देश में हिंदू मंदिर मौजूद है



उन्हीं देशों में से एक ईरान है, जहां 99.4 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं



इस्लामिक देश होने के बाद भी ईरान के बंदर अब्बास में एक हिंदू मंदिर मौजूद है



इस मंदिर का निर्माण 1893 ईस्वी में किया गया था



माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण भारतीय व्यापारियों ने किया था



ये प्राचीन मंदिर हिंदू देवता विष्णु भगवान को समर्पित है



इस मंदिर की दीवार पर भारतीय वास्तुकला की डिजाइन देखी जा सकती है



मंदिर मूंगा पत्थर, मिट्टी और मोर्टार से बनाया गया है



मंदिर में एक बड़ा हॉल है जिसके ऊपर एक गुबंद बनी हुई है



हॉल में कुछ पेंटिंग भी है जो भारतीय मान्यताओं को दर्शाती है