दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां ज्यादातर लोग मुसलमान हैं



एक देश ऐसा भी है जहां 80% मुस्लिम आबादी है लेकिन यहां के राष्ट्रपति ने इस्लाम धर्म पर ही बैन लगा दिया था



इस देश का नाम ट्यूनीशिया है, जो उत्तरी अफ्रीका में स्थित है



साल 2014 में ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति ने नया संविधान लागू किया



नए संविधान के तहत कहा गया कि देश का राजकीय धर्म इस्लाम नहीं रहेगा



राष्ट्रपति कैस सईद ने यह निर्णय ट्यूनीशिया की राजनीतिक व्यवस्था को सुधारने के लिए लिया था



हालांकि इस संविधान का देश में काफी विरोध भी किया गया



नए कानून से पहले देश में इस्लाम को राज्य धर्म के रूप में मान्यता प्राप्त थी



80 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बाद भी ट्यूनीशिया में शरिया कानून को नहीं माना जाता है



ट्यूनीशिया का कानून यूरोपीय सिविल लॉ पर आधारित है