फिलिस्तीन और इजरायल में कौन ज्यादा ताकतवर ?



इजरायल और फिलिस्तीन देश अपनी दुश्मनी के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं



आपको बताते हैं कि इजरायल और फिलिस्तीन में कौन ज्यादा ताकतवर है



ग्लोबल पावर इंडेक्स के मुताबिक इजरायल का पावर इंडेक्स 0.2596 है



फिलिस्तीन के मुकाबले इजरायल का मैन पावर ज्यादा है



इजरायल के पास 684 फाइटर जेट मौजूद हैं



तो वहीं फिलिस्तीनियों के पास स्वदेशी रक्षा उद्योग की कमी है



इजरायल के पास केवल 80 से 200 खुद के बनाए भयानक हथियार हैं



तो वहीं फिलिस्तीन अपने सैन्य उपकरणों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर रहता है



दोनों देशों की तुलना करें तो इजरायल ज्यादा ताकतवर देश है