पाकिस्तान में कितने सिख हैं ?



पाकिस्तान में मुस्लिमों के अलावा कई धर्म के लोग रहते हैं



इन लोगों में हिंन्दू, सिख और इसाई धर्म के लोग शामिल हैं



आपको बताते हैं कि पाकिस्तान में कितने सिख हैं



आंकड़ो के मुताबिक पाकिस्तान में 50 हजार सिख हैं



पाक के नेश्नल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के आंकडे बताते हैं



NADRA के आंकड़ो के मुताबिक वहां केवल 6,146 सिखों का नाम रजिस्ट्रर्ड है



पाक के अधिकारियों के अनुसार यहां लगातार सिखों की संख्या घट रही है



पाकिस्तान में सिखों की हालत बहुत खराब है



पाक के सिखों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है



यही वजह है कि सिख बड़ी मात्रा में देश छोड़ रहे हैं