कनाडा में कितने मुसलमान हैं ?



यूं तो कनाडा देश के एक तिहाई लोग किसी धर्म को नहीं मानते हैं



कनाडा का सबसे प्रचलित ईसाई धर्म है



इसके बाद सबसे ज्यादा लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं



आपको बताते हैं कनाडा में इस्लाम धर्म की आबादी कितनी है



साल 2021 में कनाडा में इस्लाम धर्म दूसरा सबसे बड़ा धर्म बन गया



2021 की जनगणना के अनुसार कनाडा की कुल आबादी 4 करोड़ है



कनाडा में 4.9 पर्तिशत आबादी के लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं



साल 2001 में ये आंकड़ा 2.0 प्रतिशत था



कनाडा में मुस्लिमों की आबादी 2 गुनी से भी ज्यादा बढ़ गई है