हिन्दू शब्द कहां से आया ?



हिन्दू शब्द संस्कृत शब्द सिंधु से ली गई है जिसका मतलब नदी होता है



सिंधु नदी उत्तर पश्चिम भारत से होते हुए पाकिस्तान तक जाती है



इस नदी का नाम संस्कृत में सिंधु था जिसे बाद में फारसीयों ने बदलकर हिन्दू कर दिया



हिन्दू शब्द सबसे पहले आठवीं शताब्दी में प्रयोग किया गया था



उस वक्त सिंधु नदी के किनारे रहने वालों को हिन्दू कहा जाता था



सिंधु को हिन्दू इसलिए किया गया क्योंकि फारसी में स को ह में बोला जाता है



इतिहासकार कहते हैं कि हिन्दू शब्द को सबसे पहले अरबों ने प्रयोग किया था



हालांकि कुछ लोग ये नहीं मानते हैं कि सिंधु शब्द से हिन्दू बना



भारत में रहने वाले लोगों में सबसे ज्यादा आबादी हिन्दूओं की है