स्तानिस्लावस्की किस लिए प्रसिद्ध है ?



कॉन्स्टेंटिन स्टैनिस्लावस्की रूस के निर्देशक और थिएटर व्यवसायी थे



कॉन्स्टेंटिन स्टैनिस्लावस्की का जन्म सन 1863 में हुआ था



स्टैनिस्लावस्की के पिता एक फिल्म निर्माता और माँ एक फ्रांसीसी अभिनेत्री की बेटी थीं



ये अभिनय की प्रणाली या सिद्धांत विकसित करने के लिए जाने जाते हैं



कॉन्स्टेंटिन स्टैनिस्लावस्की ने थिएटर अभ्यास करने का मेथड बनाया था



इसे स्टैनिस्लावस्की प्रणाली या स्टैनिस्लावस्की तकनीक कहा जाता है



कई ऐक्टर्स आज भी स्टैनिस्लावस्की तकनीक का अभ्यास करते दिखते हैं



इस मेैथड का प्रयोग करने से ऐक्टर्स खुद को उस किरदार के जगह पर आसानी से रख पाते हैं जो उन्हें निभानी है



इनकी ज्यादातर तकनीकें परिस्थितियों और मैजिक इफ से जुड़ी हुई हैं