मिस्र ममियों के रहस्य के लिए जाना जाता है



वैज्ञानिक प्रमाण के मुताबिक, ममी का इतिहास 4300 साल पुराना है



यॉर्क यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता के मुताबिक, ममी का इतिहास 4300 साल से भी पुराना है



आईए जानते है सबसे पहली प्राचीन ममी कौन थी



सबसे प्राचीन ममी करीब 6300 साल पुरानी है



इस बात का दावा शोधकर्ता स्टीफन बकले ने साल 2014 में किया था



ये ममी काहिरा से 200 मील दूर मोस्टगेडा के एक कब्रिस्तान में पाई गई है



6300 साल पुरानी इस ममी की खुदाई 20वीं सदी में शुरू हुई थी



शोधकर्ता ने पहले ममी का परिक्षण किया उसके बाद यह कितने साल पुरानी है का पता लगाया गया



आज ये ममी ब्रिटेन के बोल्टन म्यूजियम में मौजूद है