ताइवान और चीन में किसके पास युद्ध जीतने लायक हथियार



चीन और ताइवान अक्सर अपनी दुश्मनी के लिए सुर्खियों में रहता है



आपको बताते हैं कि किस देश के पास ज्यादा हथियार हैं



ग्लोबल पावर इंडेक्स ने सारे देशों के ताकत की सूची जारी की है



चीन का पॉवर इंडेक्स 0.0706 है तो वहीं ताइवान का पॉवर इंडेक्स 0.3302 है



चीन के पास कुल 49 डिस्ट्रॉयर हैं और ताइवान के पास केवल 4 डिस्ट्रॉयर हैं



चीन के पास कुल 3,304 एयरक्राफ्ट हैं तो वहीं ताइवान के पास केवल 750 एयरक्राफ्ट हैं



एयरक्राफ्ट कैरियर की अगर बात करें तो चीन के पास 2 और ताइवान के पास एक भी नहीं है



ताइवान के पास केवल 1,010 टैंकर हैं और चीन के पास कुल 5,000 टैंकर है



चीन के पास 281 अटैक हेलीकॉप्टर हैं तो वहीं ताइवान के पास इनकी संख्या केवल 91 है



युद्ध जीतने के लिए दोनों देशों में से ज्यादा ताकतवर चीन है