ताइवान और चीन में किसके पास युद्ध जीतने लायक हथियार ?



ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स ने सबसे ताकतवर देशों की लिस्ट जारी की है



सारे देशों की सैन्य शक्ति, भौगोलिक स्थिती और तकानीकें देखकर लिस्ट तैयार की गई है



इस लिस्ट में अमेरिका सबसे पहले स्थान पर है



आपको बताते हैं कि चीन और ताइवान में से कौन ज्यादा ताकतवर है



चीन का पावर इंडेक्स 0.0706 है



ताइवान का पावर इंडेक्स 0.3302 है



145 देशों में चीन का टोटल रैंक 3 है



तो वहीं ताइवान की टोटल रैंकिंग 24 है



दोनो देशों में से चीन ज्यादा ताकतवर है