फोर्ब्स के अनुसार दुनिया के 10 सबसे अमीर मुस्लिमों की सूची में सबसे पहला नाम अमेरिका के शाहिद खान का है. इनकी नेटवर्थ कुल 12.2 बिलियन डॉलर है. वह मूलरूप से पाकिस्तान से हैं, लेकिन 16 साल की उम्र में यूएस आ गए थे.
Image Source: PEXELS
दूसरे नंबर पर भारत की जानी मानी कंपनी विप्र लिमिटेड के फाउंडर अजीम हाशिम प्रेमजी हैं. रिपोर्ट अनुसार इनकी नेटवर्थ 12 बिलियन डॉलर है.
Image Source: PEXELS
सूची में तीसरे स्थान पर रूस के सुलेमान केरिमोव हैं, जिनकी नेटवर्थ 10.7 बिलियन डॉलर के करीब है.
Image Source: PEXELS
चौथे स्थान पर 8.3 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ रूस के इस्कंदर मखमुदोव का नाम शामिल है. वह मूलरूप से उज्बेकिस्तान से हैं.
Image Source: PIXABAY
रिपोर्ट में बताया गया कि पाचंवे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरत के एम. ए. यूसुफ अली का नाम है, जिनकी कुल नेटवर्थ आज के समय में लगभग 7.8 बिलियन डॉलर है. वह आबू धाबी में रहते हैं, लेकिन मूलरूप से वह भारत से हैं.
Image Source: PIXABAY
सूची में छठे स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात के हुसैन सजवानी हैं, जिनकी नेटवर्थ 5.1 बिलियन डॉलर है.
Image Source: PEXELS
दुनिया के 10 सबसे अमीर मुस्लिमों की इस सूची में तुर्किए के मूरात उलकर का नाम सातवें पाएदान पर है. इनकी कुल नेटवर्थ 5.1 बिलियन डॉलर है.
Image Source: Instagram/ mu_ulker
आठवें स्थान पर रिपोर्ट के अनुसार कजाकिस्तान के तैमूर कुलिबायेव का नाम शामिल है. इस साल तैमूर कुलिबायेव के कुल नेटवर्थ 5 बिलियन डॉलर है.
Image Source: PIXABAY
फोर्ब्स ने बताया कि नाइजीरिया के अब्दुलसमद रबीउ दुनिया में सबसे अमीर मुस्लिमों में नौंवें स्थान पर आते हैं, इनकी कुल नेटवर्थ 5.2 बिलियन डॉलर है.
Image Source: PEXELS
दुनिया के 10 सबसे अमीर मुस्लिमों की लिस्ट में आखिरी नाम संयुक्त अरब अमीरात के अब्दुल्ला बिन अहमद अल गुरैर का है, जिनकी नेटवर्थ महज 3.9 बिलियन डॉलर है.