बड़ा सिर, तेज दिमाग... इंसानों की इस नई प्रजाति के बारे में वैज्ञानिकों ने बताई दिलचस्प बातें
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
चीन में इंसानों की एक ऐसी प्रजाति पता चली है, जो इंसानों से मिलती-जुलती है, लेकिन इनका सिर इंसान से 30 फीसदी बड़ा है.
Image Source: PEXELS
चीनी वैज्ञानिकों को इनके जीवाश्म चीन के शुचांग और शुजियायो में मिले थे. साइंस अलर्ट के अनुसार इस नई प्रजाति को होमो जुलूएनसिस के नाम से जाना जा रहा है, जो कभी पूर्वी एशिया में होमो सेपिंयस के साथ रहते थे.
Image Source: PEXELS
रिसर्च के दौरान पाया गया कि इस नई प्रजाति के मानव का सिर काफी बड़ा और चौड़ा था, जैसे निएंडरथल मानवों का होता था.
Image Source: PEXELS
रिपोर्ट में बताया गया कि इंसानों की ये नई प्रजाति आज से लगभग 3 लाख से 50 हजार साल पहले धरती के पूर्वी एशियाई क्षेत्र में मौजूद थी.
Image Source: PEXELS
वैज्ञानिकों ने बताया कि इंसानों की यह प्रजाति जंगली घोड़ों का शिकार कर उन्हें खाया करती थी.
Image Source: PIXABAY
आज से लगभग 50,000 हजार साल पहले यह विलुप्त हो गई थी और उससे पहले ये लोग पत्थरों के औजार और जानवरों की खाल से कपड़े बनाया करते थे.
Image Source: PIXABAY
चीन की एक एनथ्रोपोलॉजिस्ट क्रिस्टोफर बे ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरुआत काफी समय पहले की थी.
Image Source: PEXELS
उन्होंने बताया कि इस होमो जुलूएनसिस प्रजाति के सिर के ढ़ांचे में मुख्यरूप से चहरे और जबड़े के अवशेष पाए गए हैं.
Image Source: PIXABAY
स्टडी से पता चला है कि ये बड़े दिमाग वाले प्राचीन मानव थे.