दुनिया के सबसे ज्यादा गुस्सैल देशों की लिस्ट में भारत कहां?
Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY
गैलप की 2024 ग्लोबल इमोशंस रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे गुस्सैल देशों की सूची में लेबनान पहले स्थान पर है.
Image Source: PIXABAY
रिपोर्ट में बताया गया है कि लेबनान की 49 फीसदी आबादी दुनिया में सबसे ज्यादा गुस्सैल है.
Image Source: PIXABAY
देश में राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक समस्याओं के कारण लेबनान की जनता सबसे ज्यादा गुस्से में रहती है.
Image Source: PIXABAY
142 देशों के करीब डेढ़ लाख लोगों से बात करके यह लिस्ट तैयार की गई है. हालांकि, रिपोर्ट में गुस्सैल देशों की लिस्ट में भारत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Image Source: PEXELS
इस सूची में दूसरे स्थान पर तुर्किए है, इस देश की 48 फीसदी आबादी गुस्सैल है
Image Source: PIXABAY
लेबनान की तुलना में तुर्किए की जनता को थोड़ा कम गुस्सा आता है.
Image Source: PEXELS
गुस्सैल देशों की सूची में तीसरे स्थान पर आर्मेनिया का नाम है.
Image Source: PIXABAY
इस रिपोर्ट में अफगानिस्तान, जॉर्डन, माली और सिएरा लियोन जैसे देशों के नाम भी शामिल हैं.
Image Source: PEXELS
गैलप की इस रिपोर्ट में एल साल्वाडोर को दुनिया में सबसे खुशहाल देश माना गया है.