इन देशों में 24 घंटे रहता है सूरज, चांद को देखने के लिए तरसते है लोग

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PIXABAY

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां सूरज अस्त नहीं होता है.

Image Source: PIXABAY

पहले नंबर पर नॉर्वे है, जिसे लैंड ऑफ मिडनाइट सन के नाम से भी जाना जाता है. रिपोर्ट में बताया गया कि नॉर्वे में मई से जुलाई के महीने के 76 दिनों तक सूरज अस्त नहीं होता है. इस दौरान दिन में लगभग 20 घंटों तक धूप रहती है.

Image Source: PEXELS

लिस्ट में दूसरे स्थान पर संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के अलास्का का नाम है.

Image Source: PEXELS

इस राज्य में मई से जुलाई महीने तक 24/7 धूप रहने पर काम का समय भी पूरे दिन का कर दिया जाता है. इस दौरान रात में भी सड़कों पर खूब चहल-पहल रहती है.

Image Source: PIXABAY

अलास्का के लोग 24 घंटे धूप वाले दिनों को एक सकारात्मक रूप से देखते हैं क्योंकि इससे उन्हें ठंड से राहत मिलती है. हालांकि, नवंबर की शुरुआत से अगले 30 दिनों तक यहां सूरज निकलता ही नहीं है.

Image Source: PEXELS

रिपोर्ट के अनुसार तीसरे स्थान पर फिनलैंड है. इसे तालाबों के शहर के नाम से भी जाना जाता है.

Image Source: PIXABAY

फिनलैंड में गर्मियों के समय में सूरज कभी भी अस्त नहीं होता है. इस कारण रात में भी लोग अपको अपने काम करते दिखाई देंगे.

Image Source: PIXABAY

इन देशों के अलावा चौथे स्थान पर स्वीडन है. ये देश अपने खास जंगलों और झीलों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है.

Image Source: PIXABAY

स्वीडन में भी गर्मी के मौसम में रात के वक्त सूरज पूरी तरह से अस्त नहीं होता है.

Image Source: PIXABAY