ये है दुनिया की सबसे अनोखी मस्जिद, जिसमें होगी 3डी प्रिंटिंग तकनीक



यह रमजान मुस्लिमों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है



दुनिया की सबसे अनोखी विशाल मस्जिद बनकर तैयार हो चुकी है



ये मस्जिद सऊदी अरब के जेद्धा शहर में बनाई गई



जेद्धा शहर के जवहरा की ये मस्जिद 3डी प्रिंटिंग तकनीक पर आधारित है



ये विशाल मस्जिद 5,600 वर्ग मीटर में बनी है



इस मस्जिद का नाम स्वर्गीय अब्दुलअजीज अब्दुल्ला शर्बतली के नाम पर रखा गया है



ये मस्जिद आधुनीक परंपराओं और नई तकनीकों का शानदार उदाहरण है



3डी प्रिंटिंग तकनीक का इस्तमाल करके बनाई गई ये दुनिया की पहली मस्जिद है



बता दें की मस्जिद के प्रोजेक्ट को फुर्सन रियल एस्टेट की मालकिन अब्दुलवहीद गाइड कर रहीं थीं