महिलाओं के एडल्ट्री करने पर कोड़े और पत्थर मारकर हत्या कर देंगे,तालिबान सरकार का नया कानून



अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने महिलाओं के खिलाफ नया आदेश जारी किया है



टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं के व्यभिचार करने पर उन्हें सरेआम कोड़े से मारा जाएगा



इतना ही नहीं, इसके बाद पत्थर से मारकर उनकी हत्या भी कर दी जाएगी



तालिबान के सुप्रिम नेता मुल्ला हिबतुल्ला अखुंदजादा ने ऑडियो संदेश जारी करके ये बात कही



इसके साथ अखुंदजादा ने शरिया कानून लागू करने के लिए भी कहा



नेता ने कहा,महिलाओं के अधिकार में बात करना शरिया और मौलवियों के खिलाफ है



बयान में अखुंदजादा ने पश्चिमी लोकतंत्र के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की कसम खाई है



तालिबान सरकार के आने के बाद अफगानिस्तान की महिलाओं को जेल में रहना पड़ता है



बता दें की अफगानिस्तान की महिलाएं पूरी तरह से बुर्का पहनती हैं और घर से बाहर नहीं जाती हैं