आपस में जुड़ी एबी हेन्सल ने अमेरिका के सेनाकर्मी से की शादी, वीडियो वायरल



एबी हेन्सल की शादी अमेरिकी सेना के जोश बॉलिंग से हुई है



जानकारी के मुताबिक इनकी शादी 3 साल पहले ही हो गई थी



जोश बॉलिंग एक नर्स और संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना के अनुभवी हैं



रिपोर्टा के मुताबिक साल 2021 में एबी हेन्सल ने जोश बॉलिंग से शादी की थी



टुडे की रिपोर्ट में इन 'को ज्वाइन ट्विन' की शादी की पुष्टी की गई है



सोशल मीडिया पर उनकी शादी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है



आपस में जुड़ी एबी हेन्सल ने 3 साल पहले गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी



बता दें की एबी हेन्सल मिनेसोटा में रहते हैं और वहां बच्चों को पढ़ाते हैं



को ज्वाइन ट्विन एबी हेन्सल 34 साल की हैं.