ये है दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी, जा सकती है जान



अक्सर आप मुश्किल से मुश्किल नौकरियों के बारे में सुनते होंगे



ऐसे में दुनिया की सबसे मुश्किल नौकरी के बारे में आपको बताते हैं



ये नौकरी रूस में की जाती है जिसे करना जानलेवा भी साबित हो सकता है



दरअसल रूस के साइबेरिया इलाके का तापमान माइनस 40 डिग्री तक चला जाता है



इस तापमान में इंसान का जीवित रह पाना नामुमकिन सा है



इस इलाके में एक शिपयॉर्ड में लोगों के लिए एक नौकरी की वैकेंसी है



इसमें माइनस 40-50 डिग्री के तापमान में शिपयॉर्ड के आसपास की बर्फ को हटाना होता है



इतने तापमान में इंसान मिनटो में जमकर अपनी जान गवा सकता है



रूस की यह जगह दुनिया की सबसे ठंडी जगह मानी जाती है