उजुपिस दुनिया का सबसे छोटा गणराज्य है



ये देश लिथुआनिया के विनियस में मौजूद है



अप्रैल फूल के दिन मजाक के तौर पर इस देश की स्थापना हुई



1 अप्रैल 1997 में इस देश ने अपनी स्वतंत्रता घोषित की



उजुपिस एक स्क्वायर फीट से भी कम क्षेत्र में फैला हुआ देश है



देश की अपनी सरकार,संविधान,मुद्रा,आर्मी,राष्ट्रगान है



उजुपिस के संविधान के अपने अजीबोगरीब अधिकार है



सबको खुश, दुखी, चुप, दूसरे को समझने और ना समझने जैसे अधिकार हैं



देश के संविधान के मुताबिक दूसरों के साथ धोखा करना मना है



देश के झंडे में हाथ बने हैं जिसमें छेद है इसका मतलब उजुपिस रिश्वत लेने में असमर्थ है



उजुपिस में पब और बार में जाने के लिए कोई पाबंदी और प्रोटोकॉल नहीं है