भारत के इतिहास में मुगल साम्राज्य सबसे बड़ा साम्राज्य था



मुगलों ने करीब तीन सदियों तक भारत में शासन किया



एक ऐसे हिंदू राजा थे, जिन्होंने मुगलों को कई बार हराया



राजा का नाम हेमु विक्रमादित्य था, जिनका जन्म साल 1501 में हरियाणा में हुआ



हेमु किराने का काम करते थे, लेकिन आदिल खान ने उन्हें अपने शासन में प्रधानमंत्री बनाया



साल 1555 में हुमायूं ने दिल्ली के सिंहासन पर कब्जा कर लिया था



आदिल शाह ने हेमु को मुगलों को भारत से बाहर निकालने की जिम्मेदारी दी



साल 1556 में हेमु और मुगलों की सेना के बीच लड़ाई हुई



लड़ाई में मुगलों की हार हुई और मुगल शहर छोड़कर भाग गए



हेमु ने साल 1556 में हिंदू राज की स्थापना की और वह दिल्ली के राजा बने



हेमु ने अपने समय कुल 22 लड़ाईयां जीती जिस वजह से उन्हें मध्य युग के समुद्र गुप्त का खिताब मिला