दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम धर्म है



इस्लाम धर्म के लोग इबादत के लिए मस्जिद जाते हैं



कुछ देश ऐसे भी है जहां मुसलमान तो हैं पर मस्जिद नहीं



इन देशों में शामिल है स्लोवाकिया और एस्टोनिया जो यूरोप में स्थ्ति हैं



दोनों देशों में मुस्लिमों की कम आबादी होने के कारण मस्जिद नहीं है



2021 की जनगणना के मुताबिक स्लोवाकिया में करीब 5 हजार मुसलमान रहते हैं



देश में मस्जिद बनाने की मांग भी उठाई गई थी लेकिन सरकार ने उसे ठुकरा दिया



वहीं एस्टोनिया में कुल 1500 मुसलमान रहते हैं



दोनों देशों में नमाज पढ़ने के लिए एक अपार्टमेंट बनाया गया है



दोनों देशों में इस्लाम धर्म को आधिकारिक धर्म का दर्जा भी नहीं दिया गया है