कौन है दुनिया का सबसे अमीर मुस्लिम?

Published by: एबीपी न्यूज़ डेस्क
Image Source: PEXELS

द पीस (अस-सलाम) मैग्जीन के अनुसार अल वालिद बिन तलाल अल साउद दुनिया के सबसे अमीर मुस्लिम हैं.

Image Source: X/Al Waleed bin Talal Al Saud

अल वालिद बिन तलाल अल साउद का ताल्लुक सउदी अरब के शाही परिवार से है.

Image Source: PEXELS

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार 2024 में अल वालिद बिन तलाल की नेटवर्थ 16.2 बिलियन डॉलर है.

Image Source: X/Al Waleed bin Talal Al Saud

साल 2023 में उनकी नेटवर्थ 14.6 बिलियन डॉलर थी

Image Source: X/Al Waleed bin Talal Al Saud

अल वालिद बिन तलाल की सबसे ज्यादा कमाई इनवेस्टमेंट करने वाली किंगडम होल्डिंग कंपनी से आती है.

Image Source: PIXABAY

किंगडम होल्डिंग में अल वालिद बिन तलाल की 95 फीसदी की हिस्सेदारी है.

Image Source: PIXABAY

यह कंपनी अलग-अलग क्षेत्रों की कंपनियों में इनवेस्ट करती है.

Image Source: PIXABAY

किंगडम होल्डिंग हॉस्पिटेलिटी, टूरिजम, फाइनेंशियल सर्विसेज, मास मीडिया, एग्रीकल्चर, पैट्रोकेमिकल्स, एविऐशन और रियल स्टेट जैसे क्षेत्र की कंपनियों में इनवेस्टमेंट करती है.

Image Source: PIXABAY

पीस मैगजीन ने गल्फ बिजनेस के हवाले से बताया कि अल वालिद बिन तलाल का नाम साल 2013 से 2021 तक अरब के 100 सबसे ताकतवर शख्स की लिस्ट में भी नाम रहा.

Image Source: X/Al Waleed bin Talal Al Saud