रमजान में इस मस्जिद में रोबोट कर रहा मदद, जानिए कैसे



विश्वभर के लोग नई तकनीकों का इस्तेमाल करके हर क्षेत्र में सफलता पा रहे हैं



यहां तक की इसका इस्तेमाल धर्मों का प्रचार करने के लिए भी किया जाता है



आपको बताते हैं ऐसी मस्जिद के बारे में जहां रोबोट इबादत करने वालों की मदद कर रहे हैं



सऊदी अरब के ग्रैंड मस्जिद में ये रोबोट मुस्लिमों को सुविधा प्रदान कर रहे हैं



ये रोबोट कई भाषाओं में फतवों और धार्मिक आदेशों के बारे में लोगों को गाइड करते हैं



इसके साथ ये मौलवियों को ऑनलाइन जोड़कर लोगों के सवालों का जवाब भी देते हैं



मस्जिद में आए नमाजीन रोबोट की मदद से कई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हैं



बता दें कि इस रोबोट में 21 इंच की टस स्क्रीन सुविधा दी गई है



ये रोबोट कुल 11 भाषाओं को समझते है, जिसमें अरबी, अंग्रेजी, उर्दू, चीनी और बंगाली भाषा शामिल हैं