दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग दुबई में पैसा कमाने आते है



लेकिन कुछ लोग यहां भीख मांगने भी आते हैं



रमजान में दुबई में भिखारियों की इतनी संख्या बढ़ गई की वहां का प्रशासन परेशान हो गया



दुबई पुलिस ने रमजान से 2 हफ्ते पहले देश में 202 भिखारी पकड़े



इन भिखारियों में से ज्यादातर भिखारी पाकिस्तान से आए थे



पाकिस्तानी यहां मजबूरी से नहीं बल्कि रैकेट के तहत भीख मांगने आते है



पाकिस्तान से इन लोगों को वीजा देकर दुबई भीख मांगने भेजा जाता है



इस बात का खुलासा होने पर पाकिस्तान के लोगों ने बहुत नाराजगी जताई



वहां के लोगों ने कहा कि पाकिस्तान के लोग जहां जाते हैं वहां बदनामी करवाते हैं



वहीं पाकिस्तान के दूसरे शख्स ने कहा कि देश को भारत से सीख लेनी चाहिए