अक्सर लोग छुट्टियां बिताने के लिए बीच पर जाना पसंद करते हैं



ऐसे में आपको बताते हैं पाकिस्तान के कुछ बहुत ही सुंदर समुद्री तट के बारे में



पाकिस्तान का सोमियानी बीच बलूचिस्तान के दक्षिण-पूर्व में स्थित है



सोमियानी बीच योग के लिए प्रसिद्ध है, यहां लोग योग साधना करने आते हैं



दूसरा बीच ग्वादर है जो अपने मतस्य पालकों के लिए प्रसिद्ध है



पाकिस्तान का मशहूर मनोरा बीच भी काफी प्रसिद्ध है



मनोरा बीच में अक्सर लोग पिकनिक मानाने आते है



वहीं चौथे समुद्री तट की बात कि जाए तो वह केप माउंट है



पाकिस्तान का हॉक्स बे बीच भी देश के खूबसूरत समुद्री तटों में से एक है



हॉक्स बे कराची शहर के पास है और वह अपनी शांति के लिए प्रसिद्ध है