भारत से बाहर भी कई देशों में हिंदू मौजूद हैं



आईए जानते हैं यूरोप में कितने हिंदू मौजूद हैं



यूरोप में करीब 74.64 करोड़ लोग रहते हैं



प्यू रिसर्च के मुताबिक,यूरोप में 2010 तक 13.8 लाख हिंदू रहते थे



अनुमान है कि साल 2050 तक यूरोप में हिंदुओं की आबादी 26.6 लाख हो जाएगी



यूरोप के ब्रिटेन और इटली में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं



यूरोप के नीदरलैंड में भी 1.5 से 2.5 लाख तक हिंदू मौजूद है



वहीं महाद्वीप में अन्य धर्म जैसे मुस्लिम, ईसाई और बौद्ध धर्म के लोग भी रहते हैं



महाद्वीप में सबसे ज्यादा ईसाई धर्म के अनुयायी मौजूद है



यूरोप में 13.5 लाख लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं