दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा धर्म इस्लाम है



इस्लाम धर्म में दो प्रमुख मुस्लिम समुदाय है, शिया और सुन्नी



शिया और सुन्नी में से दुनिया में ज्यादा आबादी सुन्नी मुसलमानों की है



आईए जानते हैं किस देश में सबसे ज्यादा शिया मुस्लिम मौजूद हैं



पश्चिम एशिया में स्थित ईरान में दुनिया के सबसे ज्यादा शिया मुसलमान रहते हैं



ईरान एक इस्लामिक देश है जहां 99.4 प्रतिशत मुसलमान मौजूद हैं



ईरान में 90 प्रतिशत तक शिया मुस्लिम मौजूद हैं



वहीं देश में बाकि 10 प्रतिशत सुन्नी मुसलमान हैं



देश में 1 प्रतिशत अन्य धर्म के लोग भी रहते हैं



दुनिया में ऐसे देश बहुत कम हैं जहां सुन्नी के मुकाबले शिया मुसलमान ज्यादा है