चीन के पास कितनी सेना है ?



ग्लोबल पावर इंडेक्स के मुताबिक चीन का पावर इंडेक्स 0.0706 है



पड़ोसी देश चीन में कुल 2,035,000 सक्रिय सैनिक हैं



इसके बाद यहां 625,000 पैरामिलिट्री फोर्स हैं



एयरक्राफ्ट की अगर बात करें तो चीन में 3,304 एयरक्राफ्ट हैं



चीन के पास 10 एरियल टैंकर्स और 913 हेलीकॉप्टर हैं



इसके इलावा चीन में 281 अटैक हेलीकॉप्टर भी उपलब्ध हैं



चीन के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर भी मौजूद हैं



इसके बाद चीन के पास कुल 49 डिस्ट्रॉयर हैं



145 देशों में चीन की टोटल रैंकिंग 3 है