आचार्य रजनीश को लोग ओशो के नाम से भी जानते है



कुछ लोग ओशो को संत-सतगुरु तो कुछ उन्हें भगवान मानते थे



आचार्य रजनीश की मृत्यु 19 जनवरी 1990 को भारत में हुई थी



ओशो की मौत कैसे हुई इस पर काफी विवाद छिड़े थे



आईए जानते हैं क्या है मौत के पीछे का कारण



आचार्य रजनीश की मौत के पीछे के कई कारण बताए जाते हैं



पहला दावा है कि ओशो को अमेरिकी सरकार ने स्लो पॉइजन दे दिया था



भारत आने के बाद खुद ओशो ने इस बात की पुष्टि की थी



वहीं दूसरी कॉन्सपिरेसी थियोरी कहती है कि किसी ने उनका मर्डर कर दिया था



ओशो का मर्डर उनकी प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए किया गया था



ओशो की मौत कैसे हुई इसका असल कारण आज तक पता नहीं चल पाया है