इनकम टैक्स को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की बड़ी घोषणा. 12 लाख रुपये तक अब नहीं लगेगा कोई टैक्स



दुनिया में कई देश ऐसे हैं, जहां सरकार इनकम टैक्स नहीं लगता



ET की रिपोर्ट के मुताबिक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पर्सनल इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है



बहामास वेस्ट इंडीज का एक आकर्षक टूरिस्ट स्पॉट है, जहां टैक्स नहीं लगता है



बरमूडा में भी व्यक्ति के पर्सनल इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है



डोमिनिका भी एक टैक्स फ्री नेशन के रूप में जाना जाता है, जहां व्यक्तिगत आय, प्रोपर्टी जैसे चीजों पर कोई टैक्स नहीं है



केमैन द्वीप में किसी भी तरह की पर्सनल इनकम पूंजीगत लाभ या कॉर्पोरेट पर टैक्स नहीं है