प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर कुछ लोग धर्म को अंधविश्वास से जोड़कर देखते हैं



लोग इस बात पर अपनी अलग-अलग राय रखते हैं कि क्या धर्म अंधविश्वास को बढ़ावा देता है



अमेरिकी रिसर्च सेंटर ने दुनिया भर से 36 देशों में सर्वे किया



रिसर्चरों ने पाया कि 52 फीसदी लोगों का मानना है कि धर्म अंधविश्वास को प्रोत्साहित नहीं करता



प्यू रिसर्च सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम देशों में ट्यूनीशिया पहले नंबर पर था, जहां 93 फीसदी लोग मानते हैं धर्म अंधविश्वास नहीं फैलाता



ट्यूनीशिया के बाद इंडोनेशिया जहां 89 फीसदी लोग मानते हैं धर्म अंधविश्वास नहीं फैलाता



मलेशिया में 87 फीसदी लोग मानते हैं धर्म अंधविश्वास नहीं फैलाता है



तुर्किए में 75 फीसदी लोग मानते हैं धर्म अंधविश्वास नहीं फैलाता है