क्या आप जानते हैं कि दुनिया के विभिन्न देशों की सबसे ज्यादा मूल्यवान करेंसी किस देश की है.



दुनिया भर के बड़े बड़े बिजनेस, वैश्विक स्तर के बिजनेस डॉलर में ही होते हैं.



ज्यादातर लोगों को लगता है कि डॉलर ही सबसे बड़ी करेंसी हैं, लेकिन दुनिया की सबसे मजबूत करेंसी कुवैती दीनार है.



वैसे तो कुवैत दुनिया के छोटे देशों में आता है. यहां की जनसंख्या भी 48 लाख ही है, लेकिन यहां की करेंसी बहुत मूल्यवान है.



कुवैती दीनार के सामने तो डॉलर कुछ भी नहीं.



दुनिया की 10 बड़ी करेंसी में तो डॉलर सबसे नीचे आता है.



एक कुवैती दीनार भारत में 270.98 रुपये के बराबर है.



वहीं एक कुवैती दीनार अमेरिका में 3.24 डॉलर के बराबर है.



भारत की बात करें तो एक डॉलर भारत में 83.51रुपये के बराबर है.



सबसे ज्यादा मूल्य की करेंसी वाले देशोंं में सबसे पहले कुवैत, बहरीन, ओमान, जॉर्डन, स्विस फ्रांस और अमेरिका जैसे देश शामिल है.