अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA हर रोज अंतरिक्ष के क्षेत्र में कुछ नया अनुसंधान करता रहता है



NASA ने इस बार स्पेसक्रफ्ट से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सफलतापूर्वक 4K वीडियो स्ट्रीम किया है



ISS में 4K वीडियो का स्ट्रीमिंग लेजर टेक्नोलॉजी की सहायता से किया गया है, इससे पहले कम्यूनिकेशन के लिए रेडियो वेव का इस्तेमाल होता था.



लेजर टेक्नोलॉजी, रेडियो वेव से 10 से 100 गुणा फास्ट और क्लीन होगा, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों से बेहतर कम्यूनिकेशन हो सकेगा



NASA ने यह कम्यूनिकेशन टेस्ट आगामी मून मिशन, आर्टेमिस के लिए किया है



स्पेस में 4K वीडियो स्ट्रीमिंग का सफल परिक्षण NASA की ग्लेन रिसर्च सेंटर की टीम ने किया है



4K वीडियो स्ट्रीमिंग के जरिये अब चांद या ISS पर गए अंतरिक्ष यात्रियों के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन के साथ लाइव कवरेज भी हो पाएगा



अंतरिक्ष जगत के लिए यह एक बड़ी सफलता है, भविष्य में यह अंतरिक्ष और पृथ्वी के बिच बेहतर कम्यूनिकेशन और स्पेस के मूवमेंट को समझने मदद करेगी