ईरान-इजराइल के बीच जंग से दुनिया सहम सी गई है



कई लोग इस युद्ध से दुनिया भर के देशों के बीच विश्व युद्ध छिड़ने की आशंका जता रहे है



भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी कुशल कुमार ने इस पर भविष्यवाणी कर दी है



ज्योतिषी कुशल ने कहा कि 4 या 5 अगस्त को तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ सकता है



इससे पहले भी रुस-यूक्रेन जंग और इजराइल-हमास युद्ध पर इनकी भविष्यवाणी सच हुई है



कुशल कुमार इसके पहले भी तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर भी भविष्यवाणी कर चुके है, जो सच साबित नही हुई



उन्होने कहा था कि 18 जून 2024 को थर्ड वर्ल्ड वॉर होगा



लेकिन यह तारीख बिना किसी घटना के गुजर गई



कुशल कुमार पंचकूला(हरियाणा) के रहने वाले हैं



विजडम मैगजीन (2017) में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक उनकी कई भविष्यवाणी सच हुई है