चांद पर इंसानों को बसाने को लेकर वैज्ञानिक लंबे समय से काम कर हैं, वैसे में हर दिन कुछ नए आइडिया पर शोध करते हैं



चांद पर दीवार बनाने का आइडिया ज्यूरिख में मास्टर कर रहे जोनास वाल्थर का है.



इसको बनाने के लिए धरती से कोई भी वस्तु नहीं ले जाया जाएगा, बल्की रोबोट की मदद से वहीं पर मिलने वाले पदार्थों का इस्तेमाल किया जाएगा



जोनास वाल्थर ने स्पेस डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, रोबोट का उपयोग बोल्डर एकत्र करने के साथ दिवार बनाने के लिए भी किया जाएगा



जोनास वाल्थर ने बताया कि यह दीवार रिंग के आकार का और 50 से 100 मीटर के दायरे में होगा



वाल्थर के अनुसार दीवार बनाने के लिए धरती से सामान ले जाना काफी महंगा पड़ेगा जबकी स्वचालित रोबोट किफ़ायती होगा



वैज्ञानिकों का मानना है कि, इंसानों के चंद्रमा पर स्थाई रूप से बसने के बाद, बार-बार रॉकेट से आना-जाना चांद के लिए नुकसानदायी होगा



पृथ्वी के बाद चंद्रमा इंसानों के बसने के लिए सबसे नज़दीकी जगह है, इसलिए वैज्ञानिक इसे इंसानों के अनुकूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं