जानवरों में कुत्ता इंसानों के सबसे करीब होता है



कुत्ता भी बिना डरे इंसानो के बीच रहता है.



आप अगर डॉग लवर्स है, तो ये खबर आपको विचलित कर सकती है



तुर्की की सरकार ने देश में 40 लाख आवारा कुत्ते मारने का आदेश दिया है



रिर्पोट के मुताबिक ये कुत्ते बहुत ही खतरनाक हो चुके हैं



कुत्तों की जनसंख्या बढ़ने से नागरिकों का जीना बेहाल हो गया है



तुर्की सरकार के मुताबिक जो कुत्ते स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करते है, उन्हें मौत की सजा दी जाएगी



समाचार पोर्टल ने, इस कानून को विरोधियों और पशु कल्याण संगठनों द्वारा नरसंहार कानून करार दिया गया है



तुर्की के सिशाने स्क्वायर और अंकारा में सरकार के इस आदेश के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है



तुर्की राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने इसका समर्थन करने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया है